Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जनशिकायतों में लापरवाही बरतने पर कप्तानगंज थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

- दो बार शिकायत करने के बाद भी नहीं लिखी गयी थी सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट,

- घटना का वीडियो इन्टरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद हरकत में आई पुलिस,

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



कप्तानगंज थानाक्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुवे नाबालिग के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह, उप निरीक्षक मंगेश सिंह व महिला आरक्षी अन्मिता सिंह को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सोमवार को दोपहर बाद निलंबित कर दिया। नाबालिक पीड़िता के द्वारा दो बार शिकायत दिए जाने के बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। जिसके चलते ये कार्यवाही की गई है।

ज्ञात हो कि रविवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ था। जिसमे एक युवती के गले में दुपट्टा फंसाकर युवक खींचते हुए कार की ओर ले जा रहा थे। दो युवक अगल-बगल से आकर गाड़ी में बैठ रहे थे। एक युवक ड्राइविंग सीट पर बैठा है। हालांकि हिंदी दैनिक समाचार पत्र मैनपुर दर्शन इस प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता है। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि नौ सितंबर की दोपहर 2 बजे के करीब गांव के एक युवक ने नाबालिग बेटी को किसी बहाने घर के पास स्थित यज्ञशाला पर बुलाया। जब नाबालिक वहा तक गयी तो चाकू दिखाते हुवे डरा धमकाकर उसे झोपड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। यहां से वह उसे कार में बैठाकर हाटा लेते गया। वहां पहले से मौजूद तीन अन्य युवक कार में सवार हुए और तीनों ने चलती कार में नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया। देर रात नाबालिक को गांव के बाहर छोड़कर आरोपित फरार हो गए। नाबालिक से मिली जानकारी के बाद उन्होंने दो बार थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई थी। रविवार को घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। पुलिस ने रविवार देर शाम तक गांव के तीन नामजद व एक अज्ञात युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर