Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सरगटिया गांव में एनएच 727 पर रविवार की देर शाम को वाहन की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पटेरा बुजुर्ग गांव निवासी रफीक की पत्नी अलीमुन नेशा पैदल कहीं जा रही थीं। उसी दौरान वाहन से उन्हें ठोकर लग गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को नेबुआ नौरंगिया सीचसी पहुंचाया गया। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के लगी हुई है।
0 Comments