Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता की माँ ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर विवेचक बदलने की मांग की

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)

नेबुआ नैरंगिया थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी नावालिक दुष्कर्म पीड़िता की माँ ने उक्त प्रकरण से सम्बंधित पंजीकृत मुकदमे के विवेचक पर घटना के कुछ आरोपियों से मिलकर उन्हें बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौपकर विवेचक बदलने तथा उक्त घटना का किसी अन्य बिबेचक से विवेचना कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।

उक्त महिला ने पुलिस अधीक्षक को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उक्त घटना का एक आरोपी जो आरओ पानी का सप्लाई का ब्यवसाय करता है वह कई सिमो का उपयोग करता है। जिसमे कुछ सिम वाले मोबाइल उन वाहनों पर ही रखे रहता है।इसी प्रकार एक अन्य आरोपी के नाम से अनेको सिम है, जिसका उपयोग आरोपी व उसकी माँ सहित अन्य लोग करते है। उसमें से अरोपियो व उनके परिजनों  द्वारा उपयोग करने वाले तमाम नम्बरो को प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया है। उक्त घटना के विवेचक के द्वारा किसी और सिम का लोकेशन लेकर आरोपियों के उक्त घटना में मौके पर न होने की बात कहकर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे है। ऐसे में उसके द्बारा प्रार्थना पत्र में दिए गए नम्बरो का सीडीआर लोकेशन जांच कराते हुवे किसी अन्य और विवेचक से उक्त मुकदमे की विवेचना करवाने की मांग की है।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर