Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पिपरा बाजार मे स्वर्ण व्यवसायी का डिग्गी तोड़कर साढे तीन लाख का जेवरात बाइक सवार दो लूटेरो द्वारा लूटने के मामले का खुलासा नही होने से नाराज व्यापारी पीड़ित के साथ बाजार बंद कर आमरण अनशन पर 4 अक्टूबर को बैठेंगे। जिसकी सूचना लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री, डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों को दे चुके है।
स्थानीय थानाक्षेत्र के पिपरा बाजार मे स्वर्ण व्यवसायी प्रमोद कुमार सोनी के बाइक का डिग्गी तोडकर उसमे रखा जेवर से भरे बैग को लेकर बाइक सवार दो युवक 26 अगस्त शाम को भाग निकले थे, जिन्हे पकडने के लिए बाजार मे मौजूद कुछ लोगो ने दौडाया लेकिन भागने मे सफल रहे। आरोप है की पुलिस तहरीर अपने अनुसार लिखवाकर लूट की जगह चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया है। घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासा नही कर पाई है। जिसके खुलासा के लिए पीडित ने उक्त अधिकारियों को शिकायती पत्र रजिस्ट्री के माध्यम से भेजकर अवगत कराया है कि 4 अक्टुबर को बाजार के सभी दुकाने बंद करके आमरण अनशन पर बैठेंगे। जिसमे उनकी मांग रहेगा की मामले की खुलासा करने मे लापरवाही बरतने वाले थानेदार, हल्का दरोगा व बीट सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। घटना का शीघ्र खुलासा कराते हुए लूट की समानो को पीडित को वापस दिलाया जाए, घटना मे लूट की धारा बढाया जाए, घटना मे संलिप्त लूटेरो व मुखबिरी करने वाले की गिरफ्तारी हो और बाजार में व्यापारियों के सूरक्षा के दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात किया जाए आदि की मांग मुख्य रूप से होगी।
0 Comments