Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बाइक से ससुराल जा रहा युवक मार्ग दुर्घटना में घायल



Report :-

Raj Baranwal

Kushinagar (up)



बाइक चला रहे युवक की हेलमेट ने बचाई जान

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के परसौनी चौराहे पर शनिवार को शाम पांच बजे के करीब बाइक से अकेले ही अपने ससुराल जा रहा युवक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। आस पास के दुकानदारों ने उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। चालक को हेलमेट लगाने के वजह से कोई अनहोनी नही हुई।

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिंघापट्टी गांव निवासी रिंकू 38वर्ष अकेले ही बाइक से अपने ससुराल जा रहा था। अभी वह नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के परसौनी चौराहे पर स्थित सीताराम चौरसिया के दुकान के पास पहुंचा ही था कि बाइक के अनियंत्रित हो जाने के कारण दुकान के पास रखा गया सीमेंटेड ब्रेंच को तोड़ते हुवे पास में ही खड़े एक टाला से टकराकर घायल हो गया। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने युवक के ससुराल वालों को सूचना देने के बाद उसे पास ही में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा दिया। जहा पर युवक का इलाज होने के बाद उसे ससुराल वाले उसे अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था, जिसके वजह से बाइक सहित अनियंत्रित होकर घायल हो गया। हेलमेट लगाने के वजह से कोई बड़ी घटना नही हुवा। यदि घायल युवक हेलमेट नही लगाया होता हो एक बड़ी घटना हो सकती थी।








Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर