मेघावी विद्यार्थियों, पत्रकारों, शिक्षकों और अतिथियों को प्रधानाचार्य ने किया मंच पर ही स्वागत किया
Admin
सुरजभान कुमार भारती
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नेबुआ-जटहा मार्ग के किनारे जुड़ा छपरा गांव के समीप स्थित डीडी नेशनल एकेडमी विद्यालय का वार्षिकोत्सव शनिवार को अपार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने विद्या की देवी सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित करके शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अपने अध्ययन काल में कड़ी मेहनत करें। इसी से वह अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ देशभक्ति गीतों आदि की मन मोहक प्रस्तुति दी। प्रबंधक विजय प्रताप शर्मा ने आगन्तुक अतिथियों को बैच लगाकर, स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र आदि देकर स्वागत किया। सभी कक्षाओं में अव्वल बच्चों को मुख्य अतिथि और विद्यालय के शिक्षकों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अनेको विद्यार्थियों को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मनोज प्रताप शर्मा ने वर्षभर विद्यालय में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। भोजपुरी गायक सुभाष सुहाना एंड टीम के गीतों ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापक और विद्यार्थियों के अलावा कृष्ण प्रताप लाल श्रीवास्तव, हेमन्त शुक्ला, उपेन्द्र पाण्डेय, भाजपा नेता अनिल मिश्रा और चन्द्रेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments