Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
हनुमानगंज थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुआ। इसकी जानकारी होने से लोगों में नाराजगी फैल गई। धार्मिक टिप्पणी करने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष पंडित प्रशांत कुमार शर्मा ने अन्य लोगों के साथ थाने में तहरीर दिया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने छितौनी निवासी हरि प्रसाद गुप्ता और छितौनी इंटर कॉलेज के संविदा शिक्षक कमरूद्दीन अंसारी पर धार्मिक घृणा पैदा कर समाज में वैमनस्यता, तनाव फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये सावधानी बरतें :-
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री शेयर न करें, उसे लाइक या कमेंट करने से बचें। सोशल मीडिया प्रोफाइल का इस्तेमाल करते समय सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करें। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के बाद उसे लॉगआउट करें। कोई गोपनीय जानकारी शेयर न करें। किसी भी अंजान व्यक्ति की मित्रता स्वीकार न करें। ठगी और वैमनस्यता फैलाने के लिए फेक अकाउंट भी बनाया जाता है।
0 Comments