कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नेबुआ और परसौनी गांव के सरेह में स्थित शुभदीप भारत गैस एजेंसी के पास रविवार के देर शाम को एक 22 वर्षीय युवक को कुछ लोगो ने बुरी तरह से मारपीट करके लहूलुहान करके मरणासन्न कर दिया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।
हनुमानगंज थानाक्षेत्र के अनन्त छपरा निवासी शत्रुधन भारती पुत्र विशुनी प्रसाद (22वर्ष) नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के विशुनपुरा गांव के पसिया टोला में अपने मामा के घर रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके गयी हुई माँ को बुलाने आया था। देर शाम को उसके मोबाइल पर उसके किसी परिचित का फोन आया, वो अपनी माँ से नेबुआ रायगंज कहकर वहाँ से निकल गया। जैसे ही वह शुभदीप भारत गैस एजेंसी के पास पहुंचा कुछ लोगो ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में वो बुरी तरह से घायल होकर लहूलुहान हो गया। पास के गैस एजेंसी के चौकीदार रामनरेश (65वर्ष) सहित कुछ और लोगो के विरोध करने पर हमलावर उनसे भी हाथापाई करने के बाद उसे वही पर मरणासन्न अवस्था मे छोड़कर फरार हो गए। बाद में उसके एक परिचित ने उसके परिजनों को फोन करके इस घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही युवक के परिजन घटनास्थल पर आकर डायल 112 को सूचना देते हुवे उसे निकटम नेबुआ नौरंगिया सीएचसी पर ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसके गम्भीर हालात को देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहा पर उसका इलाज जारी है।
इस सम्बंध में नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पुलिस गई थी। संदिग्ध व्यक्ति का तलाश जारी है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।
0 Comments