कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नोरंगिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मुकामी पुलिस ने अंतर प्रांतीय मादक पदार्थ गैंग का खुलासा करते हुए दो अभियुक्त को दबोचा है, साथ ही एक लग्जरी स्कार्पियो वाहन से पांच किलो अवैध गांजा भी बरामद किया है, जिनका कीमत पचास हजार रुपए की आसपास बताई जा रही है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभिया के क्रम में बुधवार को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस के द्वारा सरपतही मोड के पास से अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों रंजन कुमार पुत्र विक्रम और मनीष कुमार पटेल पुत्र शेषनाथ पटेल निवासी रूपहीटाड थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार कर मौके से एक स्कार्पियो से पांच किग्रा अवैध गांजा कीमत लगभग 50,000/- रुपये की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम: प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, उ0नि0 दीपक सिंह,हे0का0 मानवेन्द्र सिंह,हे0का0 अखिलेश कुमार,हे0का0 अरविन्द यादव ,हे0का0 अरविन्द गिरि , का0 विनोद कुमार यादव ,का0 मनोज सिंह यादव ,का0 विकास यादव थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर।
0 Comments