Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से नवयुवती की मौत

खड्डा-पड़रौना मार्ग पर बगहवा इनार के समीप सड़क हादसा

एके० यादव

तहसील प्रभारी पडरौना, कुशीनगर (उ०प्र०)




खड्डा थानाक्षेत्र के खड्डा-पड़रौना मार्ग पर एक्सीडेन्टल जोन के नाम से जाने जाना वाले बगहवा इनार के समीप बंद पड़ी पेट्रोल पम्प के समीप सोमवार की देर शाम खड्डा की ओर से जा रही एक ट्राला जुड़ी ट्रैक्टर के चपेट में आकर बाइक पर सवार गुलरिहा गांव निवासी निक्की तिवारी (18वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे उसके जीजा भी घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार की सायंकाल खड्डा से बाजार करके बाइक से निक्की तिवारी पुत्री अनिल तिवारी निवासी गुलरिहा अपने जीजा के साथ घर जा रही थी, अभी वह लोग बगहवा इनार के समीप करदह जाने वाले सड़क के पास ही पहुंचे थे कि खड्डा की ओर से जा रही अनियंत्रित ट्राला लगी ट्रैक्टर के चपेट में आ गये और उसके पहिये से दबकर घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक छिटककर दूर जाकर गिरा और घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर चालक मौका देखकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ट्रैक्टर- ट्राली को कब्जे में ले लिया है। घटना सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर