खड्डा थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को सूनसान घर देखकर एक युवक लड़की से मिलने उसके घर में घुस गया। इसी बीच लड़की के परिजन भी अचानक कही से आ गये। घरवालों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
उक्त थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से पड़ोसी गाँव के युवक का नजदीकी काफी दिनों से है। युवक का लड़की के घर के इर्द गिर्द हमेशा आना जाना लगा रहता है। मंगलवार को लड़की के घरवाले किसी काम से बाहर गये हुवे थे। आरोप है कि सुनसान घर देखकर युवक घर में घुस गया। इसी बीच लड़की के घरवाले आ गये और लड़के को पकड़कर स्थानीय थाने के पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने चली गयी।
इस संबंध में खड्डा थाने के प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह ने बताया कि युवक हिरासत में है। तहरीर मिलने अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments