Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शो पीस बना पनियहवा घाट पर बना हुवा शौचालय

संसाधनों के अभाव में महत्वहीन साबित हो रहा है शौचालय

आर० एन० चौहान

तहसील प्रभारी खड्डा, कुशीनगर (उ०प्र०)




खड्डा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी स्थित नारायणी धाम / पनियहवा घाट पर बना हुआ सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य मे अनेको कार्यो का आधा अधूरा ही निर्माण कार्य करके वैसे ही लावारिश हालात में छोड़ दिया गया है। अनेको क्षेत्रीय लोगो ने इस शौचालय के निर्माण कार्य में व्यापक स्तर पर सरकारी धन के बंदरबांट करने का भी आरोप लगा रहे है। कुछ कमियों के साथ शौचालय तो बनकर तैयार हो गया है पर उसमे आज तक पानी आदि का व्यवस्था नही होने के कारण इसको चालू नहीं किया गया है।

विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो नंबर की ईंट से इसका निर्माण कार्य करवाया गया है। जिससे महज कुछ ही माह में इसकी गुडवत्ता की पोल खुलने लगा है।

एक सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा उपजिलाधिकारी खड्डा को एक शिकायती पत्र देकर इसकी जांच की मांग की गई थी पर आज तक जांच  नही हुवा है। जिससे क्षेत्रीय लोगो मे जिम्मेदारों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

आपको बताते चलें कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में यहा पर लोग दाह - संस्कार और मेला - स्नान आदि के लिए आते जाते रहते हैं। पर यहा पर सुख सुविधा और संसाधनों का काफी अभाव है। पनियहवा घाट के महंत श्री त्यागी जी महाराज ने एक सवाल के जबाब में यह बताया कि जनहित को देखते हुवे उक्त शौचालय का निर्माण कार्य नियमानुसार ही होना चाहिए। जिससे यहां पर आने वाले लोग इसकी समुचित सुविधा का लाभ उठा सके। साफ सफाई हेतु एक स्थायी सफाईकर्मी की नियुक्ति भी किया जाना चाहिए।

शिकायती पत्र देने के बाद भी इसके जांच नही होने पर इन्होंने भी असन्तोष व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर