उक्त सचिव पर पूर्व में भी लगे थे आरोप, आज तक कोई कार्यवाही नही
सुमित कुमार
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के सिरसिया गांव के निवासी एक व्यक्ति के नाम गौशाला (काऊ सेट) का पैसा निकालकर ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा हजम कर लिया गया है। जबकि उक्त सचिव पर अन्य और ग्राम सभा में तैनाती के दौरान शौचालय का भी पैसा हजम कर लेने का आरोप लगा था
स्थानीय विकास खण्ड के सिरसिया खुर्द गांव निवासी खूबलाल पुत्र बंसी के नाम पर योगी सरकार के प्रथम कार्यकाल के दौरान से ही गायों के संरक्षण एवं किसानों को पशुपालन हेतु प्रोत्साहित करने हेतु गाय को रखने के लिए काऊ सेट बनवाने खातिर लगभग एक लाख रुपये का सरकारी अनुदान दिया जाता है। जिसमे पशुपालकों को धन देकर निर्माण सामग्री की आपूर्ति करने वाली फर्म और मनरेगा मजदूरों को पैसे का भुगतान किया जाता है। लेकिन उक्त ग्राम सभा में तैनात सचिव के द्वारा मिलीभगत से फर्म में पैसा भेजकर हजम कर लिया गया है। खूबलाल का आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान उसके नाम पर पैसा निकाल लिया गया है। जिससे उसको न तो पैसा मिला है और ना ही पशुओं के लिए कोई भी बाड़ा बना है। जबकि काऊ सेट के लिए कार्य मनरेगा योजना से होता है जिसकी जियो टैग से लेकर मस्टरोल भी निकलता है और विभाग के कई लोगों के निगरानी भी इस पर होती है। इसी ग्राम पंचायत सचिव ने अपने कार्यकाल के दौरान दूसरे ग्राम सभा में लाभार्थियों के नाम से शौचालय का भी पैसा हजम कर लिया गया था, जिसकी जिम्मेदारों के पास शिकायत भी किया गया था लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
उक्त प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया खंड विकास अधिकारी विनीत यादव ने कहा कि ये प्रकरण संज्ञान में है और इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी।
0 Comments