नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र के सेखुई खास गावँ मे स्थित आरपी सेंट्रल एकेडमी विद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने फीता काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उपस्थित शिक्षकों और छात्र छात्राओं सहित अन्य को सम्बोधित करते हुवे उन्होंने कहा कि विद्यालयो में खेलकूद के आयोजन से बच्चो को भविष्य में आगे बढ़ने की इससे प्रेरणा मिलती है। और खेलकूद से ही शारीरिक तथा मानसिक विकास भी होता है। बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुवे उन्होंने आगे कहा कि पूरे खेल में जो भी छात्र या छात्रा प्रथम स्थान हासिल करेगा उसको हमारे तरफ से एक साइकिल इनाम दिया जाएगा। गुरुवार के दिन बैडमिंटन, रिले रेस, कबड्डी, स्लो साइकल रेस, रोप पुल्लिंग और खोखो आदि खेलो में बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया।
विद्यालय के डायरेक्टर राजेंद्र पाल ने बताया गया कि बच्चों के द्वारा विभिन्न खेलों के प्रतियोगिता का आयोजन 24 दिसंबर तक होगा। हमारा प्रयास है कि शिक्षा के अलावा बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी हो। खेलकूद के माध्यम से बच्चे अपने अंदर के छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करते है। और उनका मनोबल बढ़ता है। प्रत्येक वर्ष की भांति विद्यालय परिवार के द्वारा इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस दौरान प्रधानाचार्य रंजना शर्मा, समस्त शिक्षक और छात्रगण, उमेश जायसवाल, दिनेश कुशवाहा और हरेंद्र चौधरी आदि सहित अनेको लोग मौजूद रहे।
0 Comments