शनिवार को मिनजानिब जुमला व फिदायाने मुस्तफा नौजवान कमेटी के तरफ से अजीमुश्शान प्रोग्राम का इन्एकाद हुआ है, जो कि सुकरौली बाजार के गांव लोहरहिया - कुशीनगर में है। जिसमें पीरे तरीक़त हज़रत मौलाना सुफी अकबर गोरखपुरी, कारी अब्दुल गफ्फार वास्ती देवरियावी, मौलाना हातिम, नकीब ए हिंदुस्तान, मसरुर, रिजवी खड्डा बाजार कुशीनगर, मौलाना कारी शहाबुद्दीन, रियाज़ अहमद निजामी, कैफ रज़ा बरकाती, व सदरे आला सुब्हान अंसारी, मु० गुलहसन अंसारी, कासिम अंसारी, अख़्तर अंसारी, इम्तियाज अंसारी, जहरुद्दीन अंसारी, मेहदी हसन, माजिद अली व गांव के तमाम अराकिने कमेटी की मौजूदगी में प्रोग्राम का आगाज़ हुवा।
0 Comments