सूरज नगर रामकोला सम्पर्क मार्ग पर गिट्टी गिराकर छोड़ देने से राहगीर परेशान हैं। तथा हर किसी को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने अधूरी सड़क को अतिशीघ्र पूर्ण कराने की मांग कर रहे हैं।विशुनपुरा ब्लॉक के सूरज नगर से मठिया होते हुए रामकोला जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी मरम्मत के लिए क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से मांग किया था। जनहित को देखते हुवे प्रशासन ने उक्त प्रकरण को अपने संज्ञान में लेकर लोक निर्माण विभाग से सड़क की मरम्मत कार्य शुरू करा दिया, लेकिन लगभग एक किलोमीटर तक गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया है। तथा सड़क के दोनों तरफ जगह-जगह गिटियो का ढेर लगा हुआ है, जिससे हर किसी को आवागमन में परेशानी हो रही है। स्थानीय गांव के ग्रामीणों के एक समूह का कहना है कि सड़क पर गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया है जिससे आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनेको राहगीरों ने बताया कि सड़क पर गिट्टी गिरने से आवागमन बाधित हो गया है। तथा आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
0 Comments