नौतनवा थाना क्षेत्र के उत्तरी चौक रेंज के सेमरहवा गांव में गुरुवार को तेंदुए के हमले से सात वर्षीय बालक की मौत को ग्रामीण अभी भुला नहीं पाए थे कि सोमवार को तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसको लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए तेंदुए को पकड़ कर चिड़िया घर भेजने व सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। सेमरहवा गांव जंगल से सटे होने के कारण प्रशासन को ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करने की आवश्यकता है, इसके लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी।
उपेंद्र यादव, ग्रामीण जंगल से सटे गांवों में आए दिन भेड़, बकरियां, बत्तख, मुर्गी व गोवंशीय पशु निवाला बनते आ रहे थे, लेकिन एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना से ग्रामीण भयभीत हैं। उनकी खेतीबाड़ी कैसे होगी, यह चिता की विषय है।
जमीउल्लाह खान, ग्रामीण जानवरों के संरक्षण के लिए सरकार तमाम इंतजाम करती है, लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए जंगल के किनारे अभी तक न तो तार बाड़ लगा, न ही फसलों की सुरक्षा के लिए खाई की खोदाई की गई है। ग्रामीण तेंदुए के हमले से स्कूलों में बच्चों उपस्थिति कम हो रही है। जंगल से सटे गांव होने के नाते प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।
इस संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी रेंज के ।जहन सिंह ने बताया कि ग्रामीण जंगल किनारे बसे गांव की सुरक्षा व्यवस्था में वन विभाग की टीम सतर्क रहती है, सूचना मिलने पर तत्काल वनकर्मी पहुंच मामले को संभालते हैं। तेंदुए की तलाश में हर स्तर से जारी है, उन्होंने लोगों को सावधानी पूर्वक कार्य करने की अपील की है।
0 Comments