विशुनपूरा ब्लाक के हिरनही स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र का प्रकरण
एके यादव
पड़रौना, कुशीनगर (उ०प्र०)
विशुनपुरा ब्लॉक के हिरनही में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर कार्यरत एएनएम गीता देवी को बचाव स्वास्थ्यकर्मी ही में जुटे हुवे है। बताते चले कि कण्ठी छपरा निवासी महिला का प्रसव पीड़ा 12/11/2021 को हुई तो परिजन उसे हिरनही स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर लेकर गये। जहाँ प्रसव पीड़िता को नार्मल डिलीवरी हुई। जिसके बाद वहां पर कार्यरत ऐनम गीता देवी द्वारा परिजनों से दो हजार रुपये की मांग किया गया। उस मांग पर पीड़ित द्वारा एक हजार रुपये दिए जा रहे थे। लेकिन ऐनम अपनी मांग पर अड़ी रही। फिर भी परिजनों के तरफ से ऐनम से कहा जा रहा है कि मैडम हम बहुत गरीब परिवार से है, किसी तरह दूध बेचकर अपना भरण पोषण करते हैं तो इस पर ऐनम बोली कि आप से गरीब लोग यहाँ आते हैं और दो हजार रुपये देकर चले जाते है। अभी यह सब हो ही रहा था तब किसी ने इनकी परिजनों से दो हजार रुपये लेने का वीडियो बना लीया। और उसे वायरल कर दिया । यह मामला किसी एक के साथ नही है। वायरल हुई वीडियो पर कई अखबारों में खबर भी प्रकाशित किया गया था ।लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक विशुनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मंशाछापर डॉ रामदास कुशवाहा व एचएस धुरूप शर्मा द्वारा कोई भी कार्यवाही नही किया है। जिससे साफ जाहिर है कि स्वास्थ्य विभाग में भी भरस्टाचार चरम सीमा पर है।
0 Comments